Hindi story ( true love)
जिंदगी में जो पहला प्यार होता है वही जिंदगी का सबसे प्यारा लम्हा होता उसके बाद दूसरा तीसरा प्यार तो सिर्फ समझौता होता है, तन्हाइयों को दूर करने का । कुछ ऐसा ही हुआ था विराट के साथ,उसने गांव के ही एक लड़की पूजा को दिल दे बैठा था । ये जानते हुए भी की उनको गांव वाले कभी एक नहीं होने देंगे। लेकिन प्यार तो प्यार होता है, ये तो सिर्फ हो जाता है किया नहीं जाता। पूजा भी उसे बहुत प्यार करती थी। जब पूजा को कोई काम पड़ता शहर में, तो विराट भी किसी ना किसी बहाने शहर पहुंच जाता, फिर दोनो कभी सिनेमाघर चले जाते तो कभी किसी रेस्तरां में चले जाते। बहुत खूबसूरत जिंदगी कट रही थी । अचानक एक दिन पूजा ने विराट को फोन किया कि कल हमे शहर जाना है तुम भी चलना। दोनो अगले दिन शहर पहुंच चुके थे , पूजा ने कहा कि किसी ऐसे जगह चला जाये जँहा कोई ना हो और बैठ कर बातें हों। शहर के बाहर एक शंकर जी का मंदिर था। तय हुआ वंही चला जाये, दोनो पहुंच गए। वँहा पहुंच कर पूजा ने विराट के हाथ को अपने हाथों में लिया और.... "विराट अब हम ऐसे मिल नहीं पाएंगे, "ऐसा न कहो पूजा, "अब ऐसा ही होगा मेरी शादी तय हो चुकी है,...