पत्‍नी, बेटे को कांग्रेस सरकार ने दी नौकरी, सिद्धू बोले- नहीं लेंगे

हालांकि घटना के एक दिन पहले सिद्धू खुद अपने बेटे की नियुक्ति के बचाव में आए थे। उन्होंने कहा कि नौकरी मेरिट के आधार पर मिली है।
हालांकि अब शनिवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया है कि पत्नी के विवेक ने उन्हें नौकरी करने की अनुमति नहीं दी। बता दें पूर्व मे भाई भतीजाबाद की कड़ी आलोचना कर चुके सिद्धू ने कहा कि यह उनकी पत्नी और बेटे का फैसला है कि वो नौकरी नहीं करेंगे। सिद्धू ने बताया कि शनिवार को उनके बेटे ने भी उन्हें नौकरी ना करने की जानकारी दी है। बेटे ने कहा कि उन्होंने पंजाब एडवोकेट जनरल अतुल नंदा को भी अपने निर्णय की जानकारी दे दी है। सिद्धू ने बताया कि उनका बेटा पिछले एक साल से बिना किसी चार्ज के पंजाब एजी ऑफिस में काम कर रहा था।
Sourced by jansatta

Comments

Popular posts from this blog

“The Bogey Beast” by Flora Annie Steel

Hindi story ( audhari prem khani)